PARTICIPATE IN "LOK SAMVAD PROGRAMME"

SHARE YOUR SUGGESTIONS OF PUBLIC INTEREST

उद्देश्य

लोकहित में सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में नागरिकों से सुझाव प्राप्त करने एवं सकारात्मक सुझाव के आलोक में आवश्यकतानुसार प्रशासनिक व्यवस्था, नीतियों एवं कार्यक्रमों में यथावश्यक संवर्धन करने हेतु "लोक संवाद कार्यक्रम" को प्रारंभ किया गया हैं|

प्रजातांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों की अहम् भूमिका होती है एवं सरकार की निर्धारित नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं में उनकी सहभागिता एक अहम् मुद्दा है क्योंकि नागरिकों के हित के उद्देश्य से ही इनका कार्यान्वयन किया जाता है|

आधारभूत संरचना, उद्योग, प्रशासनिक व्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थायें, मानवाधिकार, एवं सामजिक कल्याण आदि प्रक्षेत्रों में सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में नागरिकों से लोकहित से जुड़े सुझाव प्राप्त करने के लिए "लोक संवाद" कार्यक्रमों का आयोजन "लोक संवाद" भवन मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग, पटना या अन्यंत्र (पटना अथवा पटना से बाहर) माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोमवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) को किया जाता है |

कार्यक्रम

प्रथम सोमवार
आधारभूत - संरचना एवं उधोग (सड़क, भवन,बिजली, पेयजल, सिंचाई, उद्योग आदि) से सम्बंधित सुझाव |
द्वितीय सोमवार
प्रशासनिक व्यवस्था, लोकतान्त्रिक संस्थाएं एवं मानवाधिकार (पुलिस, सामान्य प्रशासन, पंचायती राज संस्था, नगर निकाय, सहकारी संस्थाएं (पैक्स) आदि) से सम्बंधित सुझाव |
तृतीय सोमवार
सामाजिक प्रक्षेत्र (स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कल्याण आदि) से सम्बंधित सुझाव |

How it works

  • 1Apply onlineFix Meeting
  • 2SHARE YOUR SUGGESTIONS OF PUBLIC INTEREST
  • 3FinalOutput